Republic Day Painting Competition 2026 : दोस्तों आपको बता दे कि वर्ष 2026 में अब कुछ ही दिन बच चुका है तथा ऐसे में आपको मालूम होना चाहिए की प्रथम महीना में रिपब्लिक डे होता है तो आपको बता दे की वर्ष 2026 के रिपब्लिक डे के अवसर पर एक कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आपको अच्छा खासा प्राइस प्राप्त होने वाला है यह बढ़िया खबर है।
कंपटीशन के बारे में कुछ जानकारी बताना चाहूंगा कि इसका नाम Republic Day Painting Competition 2026 है इसमें भारत देश के सभी छात्र एवं छात्राओं भाग ले सकते हैं और रिपब्लिक डे पेंटिंग कंपटीशन 2025 का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए पोस्ट को अंत तक अध्ययन करना होगा तक अध्ययन करना होगा।
Republic Day Painting Competition 2026 : Overview
| Name Of Defense ( Organizations ) | Ministry Of Defense |
| Name Of Post | Republic Day Painting Competition 2026 |
| Name Of Occasion | Republic Day Celebrations |
| In Collaboration With | MY Bharat Portal (Ministry of Youth Affairs & Sports) |
| Type Of Competition | National Level Painting Competition |
| Name Of Language | Hindi & English ( Bilingual ) |
| Who Can Apply | Indian Candidate Apply |
| Competition Begin Date | Already Started |
| Competition Last Date | 31 December 2025 |
| Apply Mode | Online |
Republic Day Painting Competition 2026 : Competition Date
- कंपटीशन शुरू होने की तिथि 16 दिसंबर 2021
- कंपटीशन खत्म होने की तिथि 31 दिसंबर 2025
- मुख्य इवेंट की तिथि और समय 31 दिसंबर 2025 है बुधवार सुबह 10:00 बजे
Republic Day Painting Competition 2026 के प्रमुख बिंदु
- प्रतिभागी इसके तथा ड्राइंग एवं पेंटिंग या चित्र प्रस्तुत कर पाएंगे।
- प्रतियोगिता दो भाषा में आयोजित हो रहा है जिसमें पहला हिंदी और दूसरा अंग्रेजी को शामिल किया गया है।
- प्रमुख तीन विजेताओं को ₹10000 नगद पुरस्कार प्राप्त होगा।
- 27 कंसोलेशन प्राइज विजेताओं को ₹5000 नगद पुरस्कार प्राप्त होगा।
- टॉप 200 प्रतिभागियों को उनके एक साथी ( पति-पत्नी / अभिभावक/ संबंधी) एक साथ नया बिजली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2026 देखने का अवसर प्राप्त होगा अर्थात बुलाया जाएगा।
Republic Day Painting Competition 2026 : पुरस्कार तथा सम्मान
- प्रथम तथा द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार की बात करें तो टॉप 3 विजेताओं को ₹10000 प्रत्येक नगर पुरस्कार दिया जाएगा।
- सांत्वना पुरस्कार के अंतर्गत 27 प्रतिभागियों को ₹5000 ( प्रत्येक ) नगर पुरस्कार के रूप में मिलेगा।
- विशेष सम्मान : टॉप 200 प्रतिभागियों को उनके एक साथी ( अभिभावक / पति-पत्नी / संबंधी ) के साथ कर्तव्य पथ,नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के लिए बुलाया जाएगा,
Republic Day Painting Competition 2026 : Eligibility Criteria
- प्रतिभागी का नागरिकता भारतीय होना जरूरी है।
- सभी प्रतिभागी सिर्फ एक बार प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे।
- प्रतिभागी को स्केच, ड्राइंग, पेंटिंग या चित्र का फाइल / फोटो अपलोड करना जरूरी होगा।
Republic Day Painting Competition 2026 Online Apply Process
- आवेदन करने से पहले अपने पास स्मार्टफोन / कंप्यूटर / लैपटॉप तैयार रखना है।
- इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था रखना है।
- क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है।
- आवेदन वाले लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर चले जाना है।
- पहले पंजीकरण पूरा करना है।
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भर देना है।
- और जानकारी पूरा करते हुए सबमिट करना है।
- अंत में प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखना है।
क्विक links
| Online Apply Link | Click Here |
| Official Portal | Visit Now |



